MLA आकाश विजयवर्गीय को दादा दयालु ने दी जन्मदिन की बधाई, बोले- पापा से भी आगे बढ़ो

MP के सबसे युवा विधायक आकाश विजयवर्गीय के जन्मदिन का उत्साह विधानसभा 3 से लेकर विधानसभा 2 तक नजर आया, जहां एमएलए आकाश विजयवर्गीय के जन्मदिन समारोह में शामिल होने पहुंचे दादा दयालु यानि एमएलए रमेश मेंदोला ने भी अलग अंदाज में एमएलए आकाश विजयवर्गीय को जन्मदिन की बधाई दी, जहां उन्होंने जन्मदिन की बधाई देते हुए आकाश विजयवर्गीय को पापा से भी आगे बढ़ जाने का आशीर्वाद दिया है.
MLA आकाश विजयवर्गीय के जन्मदिन समारोह में शामिल होने पहुंचे दादा दयालु यानि एमएलए रमेश मेंदोला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि, आप सभी आकाश को पापा से भी आगे बढ़ने का आशीर्वाद दें. वहीं दादा दयालु की ये बात सुन एमएलए आकाश विजयवर्गीय भी मुस्कुराते नजर आए. कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी के सबसे युवा विधायक आकाश विजयवर्गीय के जन्मदिन का उत्साह विधानसभा 3 से लेकर विधानसभा 2 तक नजर आया, जहां एमएलए आकाश विजयवर्गीय के जन्मदिन समारोह में शामिल होने पहुंचे दादा दयालु यानि एमएलए रमेश मेंदोला ने भी अलग अंदाज में एमएलए आकाश विजयवर्गीय को जन्मदिन की बधाई दी है.