एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: पिता कैलाश विजयवर्गीय की विधानसभा में बेटे आकाश का एक्टिव अंदाज
सियासत के गढ़ इंदौर में इन दिनों पिता कैलाश विजयवर्गीय की विधानसभा में बेटे आकाश विजयवर्गीय का एक्टिव अंदाज देखने मिल रहा है.
विधानसभा एक में सक्रियता के मामले में बेटे आकाश विजयवर्गीय पिता कैलाश विजयवर्गीय से आगे निकल गए हैं, जहां वे लगातार विधानसभा एक में अपना एक्टिव अंदाज दिखा रहे हैं.
हाल ही में आकाश विजयवर्गीय की आभार यात्रा का समापन हुआ है, जहां यात्रा के समापन के साथ ही अब विकास का आगाज होने की संभावना जताई जा रही है. आभार यात्रा के बहाने आकाश विजयवर्गीय ने सभी वार्डों में पहुंचकर हाल जाने हैं, जहां अब आकाश इन वार्डों में विकास की नई गाथा लिखने की तैयारी कर रहे हैं. बहरहाल, आकाश विजयवर्गीय का एक्टिव अंदाज विधानसभा 1 की जनता को कितना पसंद आता है. ये अंदर की बात है.