एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
विधानसभा-1 में कैलाश विजयवर्गीय के कार्यालय का शुभारंभ, जन समस्या होगी दूर

Loksabha Election के लिए BJP
तैयार नजर आ रही है, जहां संगठन की ओर से अलग-अलग बैठकों और अभियानों का सिलसिला जारी है। इस बीच सियासत का गढ़ कहे जाने वाले शहर इंदौर में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी विधानसभा में कार्यालय का उद्घाटन किया है।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यालय का उद्घाटन विधानसभा की जनता की समस्याओं का हल करने के उद्देश्य से किया है, जहां कार्यालय पर रोजाना जन समस्याओं को सुना जाएगा। साथ-साथ जन समस्याओं का निराकरण भी होगा। कार्यालय उद्घाटन समारोह में विजयवर्गीय ने एक बार फिर बड़ा बयान देते हुए, इंदौर लोकसभा से BJP प्रत्याशी के 8 लाख से ज्यादा वोटो से जीतने का दावा ठोका।