Kailash Vijayvargiya का दावा, इंदौर से BJP प्रत्याशी को मिलेगी 8 लाख वोटों से जीत
अपने बयानों के लिए सियासत में अक्सर सुर्खियां बटोरने वाले कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने एक बार फिर कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर बड़ा बयान दिया है, जिसमें मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर लोकसभा से BJP प्रत्याशी के 8 लाख से ज्यादा वोटो से जीतने का दावा ठोका। वहीं जब विजयवर्गीय से पूछा गया कि, इंदौर लोकसभा से प्रत्याशी कौन होगा, तो इसका जवाब देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, प्रत्याशी कोई भी हो, लेकिन जीत 8 लाख से ज्यादा वोटो की होगी।
देखा जाए तो इंदौर लोकसभा को जीतने के लिए बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है, जहां अलग-अलग अभियानों और बैठकों का सिलसिला जारी है, तो वहीं कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर से BJP प्रत्याशी के 8 लाख से ज्यादा वोटो से जीतने का दावा ठोक दिया है। बहरहाल, ये आने वाला वक्त बताएगा कि, बीजेपी इंदौर लोकसभा से जीत का कितना बड़ा रिकॉर्ड कायम कर पाती है।