Indore news: कैलाश विजयवर्गीय को टिकट के बाद जोश में MLA रमेश मेंदोला, संजय शुक्ला को लेकर किया बड़ा दावा
कैलाश विजयवर्गीय को 1 नंबर से टिकट मिलने के बाद विधायक रमेश मेंदोला ने एक नंबर में भाजपा की रिकॉर्ड जीत का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला अपनी सीट बदलेंगे।
15 साल बाद इंदौर इंदौर की सियासत में कैलाश विजयवर्गीय की एंट्री ने कार्यकर्ताओं को जोश से भर दिया है, अब तक किंगमेकर की भूमिका में रहे कैलाश विजयवर्गीय अब खुद के लिए किला लड़ाएंगे। 1 नंबर से जब कैलाश विजयवर्गीय के नाम का ऐलान हुआ तो कार्यकर्ताओं का जोश सातवें आसमान पर नजर आया, कैलाश के खास सिपहसालार 2 नंबर से विधायक रमेश मेंदोला का जोश भी दोगुना हो गया।
एक नंबर विधानसभा क्षेत्र से विजयवर्गीय के उम्मीदवार बनाए जाने के बाद शहर के राजनीतिक समीकरण भी दिलचस्प हो गए है। वही दादा दयालु ने संजय शुक्ला को लेकर बड़ा दावा किया, रमेश मेंदोला ने कहा कि कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला अब अपनी सीट बदलेंगे।
कुल मिलाकर कैलाश विजयवर्गीय को टिकट मिलने के बाद 2 नम्बर में भाजपा का माहोल बनने लगा है और समर्थक चुनाव से पहले ही कैलाश की जीत भविष्यवाणी कर रहे है।