Ratlam news: सैलाना में कैलाश विजयवर्गीय की एंट्री, BJP कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी अब आदिवासी सीटों पर पूरा जोर लगा रही है। रतलाम में भी कांग्रेस की परंपरागत सीट सैलाना में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की एंट्री हुई, यहां उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया है।
सम्मेलन में कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और सोनिया गांधी पर जमकर निशाना साधा. विजयवर्गीय ने कहा कि, जनवरी में अयोध्या में प्रभु राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है, उसमें दिग्विजय सिंह और सोनिया गांधी को सपरिवार जाना चाहिए ताकि उनके सारे पाप धूल जाए।
इसी के साथ कैलाश विजयवर्गीय ने विपक्षी गठबंधन के नेताओं को बाढ़ में फसे कुत्ते, बिल्ली और चूहे की संज्ञा दी है, और कहा कि, जो एक दूसरे कि और देख भी नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि, नीचे मोदी जी कि बाढ़ आई है, इसलिए सभी एक हो गए हैं।
इसी के साथ नूंह हिंसा पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, आरोपियों के घर बुलडोजर चल रहे हैं। गौरतलब है कि सैलाना में आजादी के बाद पहली बार बीजेपी ने 2013 के चुनाव में जीत दर्ज की थी, उसके बाद कांग्रेस का इस सीट पर कब्जा है. यही वजह है कि इस आदिवासी सीट पर बीजेपी अभी से पूरा जोर लगा रही है।