एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Sawan 2024 में कैसी रहेगी महाकाल दर्शन व्यवस्था, जानिए

उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक श्री महाकाल महालोक कंट्रोल रूम में नीरज कुमार सिंह कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति द्वारा आगन्तुक श्रद्धालुओं को सुविधाऐं प्रदान करने के उद्देश्य से मंदिर की अधिकृत वेबसाइट www.shrimahakleshwar.com के माध्यम से मंदिर की श्रद्धालुओं को आगामी श्रावण-भादों माह में सप्ताह अंत के प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को अवकाश होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में निश्चित रूप से वृद्धि होना संभावित है। इस हेतु वस्तुस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण-भादों माह 2024 के प्रत्येक शनिवार, रविवार एवं सोमवार को भस्मआरती ऑनलाइन पंजीयन स्थगित रखा गया है।

श्रावण-भादों सवारी 2024 में प्रत्येक सोमवार को निकाली जाने वाली सवारी हेतु लाइव दर्शन प्रसारण (तीन ओर LED युक्त) रथ को सवारी के प्रारम्भ एवं अन्त भाग में चलाया जाएगा ताकि, आगंतुक श्रद्धालुओं को सवारी में बाबा महाकाल के श्री विग्रह में सुगम दर्शन सुनिश्चित हो सके। लाइव दर्शन प्रसारण 02 रथों को सवारी के साथ चलाए जाने पर सहमति व्यक्त की गई है। 

बैठक में श्रावण-भादौ मास 2024 में श्री महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए दर्शन व्यवस्था निम्नानुसार निर्धारित की गई :-

सामान्य श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था :-श्री महाकालेश्वर मंदिर में आगंतुक सामान्य श्रद्धालुओं के सरल-सुलभ दर्शन की व्यवस्था हेतु प्रवेश त्रिवेणी संग्रहालय के समीप से – नंदीद्वार – श्री महाकाल महालोक – मानसरोवर भवन – फेसेलिटी सेंटर 01 – टनल मंदिर परिसर – कार्तिक मण्डपम – गणेश मण्डपम से भगवान श्री महाकालेश्वर जी के दर्शन करेंगे साथ ही भारत माता मंदिर की ओर से प्रशासनिक कार्यालय के सम्मुख से आने वाले श्रद्धालु शंख द्वार से मानसरोवर भवन में प्रवेश कर – फेसेलिटी सेंटर 01 – टनल मंदिर परिसर – कार्तिक मण्डपम – गणेश मण्डपम से दर्शन उपरांत निर्गम द्वार (निर्माल्य द्वार) अथवा नवीन आपातकालीन निर्गम द्वार से सीधे बाहर की ओर प्रस्थान करेंगे।

शीघ्र दर्शन (रु. 250/-) टिकिटधारी श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्थाः- द्वार नंबर 04 के रास्ते – विश्रामधाम – रेम्प – सभामण्डपम् होते हुए – गणेश मण्डपम् से भगवान श्री महाकालेश्वर जी के दर्शन करेंगे। द्वार नम्बर 01 के रास्ते – फेसेलिटी सेन्टर 01 – व्यूकटर  के रास्ते  – मंदिर परिसर  – कार्तिक मंडपम – गणेश मंडपम् से भगवान श्री महाकालेश्वर जी के दर्शन करेंगे। दर्शन उपरांत निर्गम द्वार (निर्माल्य द्वार) अथवा नवीन आपातकालीन निर्गम द्वार से मंदिर से बाहर की ओर प्रस्थान करेंगे।

कावड़ यात्रियों की दर्शन व्यवस्था:- श्री महाकालेष्वर मंदिर में श्रावण-भादौ मास में अत्यधिक संख्या में कावड़ यात्रियों का आगमन बाबा महाकाल को जल अर्पण करने के लिए होता हैं। आगन्तुक कावड़ यात्रियों को पूर्व सूचना दिए जाने पर शनिवार, रविवार, सोमवार को छोड़कर द्वार नंबर 04 से प्रवेश दिया जाकर विश्रामधाम- रेम्प- सभा मण्डपम् में जल पात्र के माध्यम से बाबा महाकाल को जल अर्पण करने की व्यवस्था निर्धारित रहेगी एवं द्वार नम्बर 01 के रास्ते – फेसेलिटी सेन्टर 01 – टनल  के रास्ते  – मंदिर परिसर – कार्तिक मंडपम – गणेश मंडपम् से भगवान श्री महाकालेश्वर जी को जल अर्पण करेंगे। ऐसे कावड़ यात्री जो बिना किसी पूर्व सूचना के सीधे मंदिर पहुंचते है अथवा शनिवार, रविवार, सोमवार को कावड़ लेकर पधारते है उक्त कावड़ यात्रियों की दर्शन व्यवस्था सामान्य श्रद्धालु की भांति निर्धारित रहेगी। उक्त कावड़ यात्री  कार्तिक मण्डपम् में लगे जल पात्र में जल अर्पण करेंगे । शनिवार, रविवार, सोमवार को किसी भी कावड़ संघ को अनुमति अथवा विशेष द्वार से प्रवेश करने की सुविधा प्राप्त नहीं होगी।

भस्मार्ती में पंजीयनधारी श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था:- श्रावण-भादौ मास 2024 के उपलक्ष्य पर भस्मार्ती में पंजीयनधारी श्रद्धालुओं के प्रवेश संबंधी व्यवस्था मानसरोवर भवन एवं द्वार नंबर 01 से निर्धारित रहेगी।

चलित भस्मार्ती दर्शन व्यवस्था :- श्रावण-भादौ मास 2024 में प्रचलित व्यवस्था अनुसार अवंतिका द्वार से भस्मार्ती में चलित दर्शन की व्यवस्था निर्धारित रहेगी, भस्मार्ती के दौरान आगंतुक श्रद्धालु कार्तिकेय मण्डपम् की अंतिम तीन पंक्तियों से चलित भस्मार्ती दर्शन कर सकेंगे।

विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट अतिथियों की दर्शन व्यवस्था :- श्रावण-भादौ मास 2024 के उपलक्ष्य पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में आगंतुक विशिष्ट/अतिविशिष्ट श्रद्धालु नीलकण्ठ मार्ग से होते सत्कार कक्ष में पहुंचेंगे तदुपरांत निर्माल्य द्वार से मंदिर में प्रवेश कर सूर्यमुखी द्वार के रास्ते नगाड़ा गेट से नंदी मण्डपम्/गणेश मण्डपम् के प्रथम बैरिकेट से भगवान श्री महाकालेश्वर जी के दर्शन करेंगे एवं दर्शन उपरांत पुनः इसी मार्ग से बाहर की ओर प्रस्थान करेंगे।

पुजारी/पुरोहित/मीडियाकर्मियों के प्रवेश मार्ग की व्यवस्था:- श्रावण-भादौ मास 2024 के उपलक्ष्य पर श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी, पुरोहित एवं मीडियाकर्मी बड़ा गणेश मंदिर के समीप वाली गली से द्वार नंबर 04 से मंदिर में प्रवेश कर विश्राम धाम, रेम्प के रास्ते सभामंडप होते हुए प्रवेश करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button