एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
22 साल बाद निगम आए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, बोले- इशारे में ही काम हो जाते हैं
सियासत में बेबाक बयानों के लिए सुर्खियां बटोरने वाले कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नगर निगम के कार्यक्रम में एक बार फिर ऐसी बात बोल दी, जो अब सियासी गलियारों में जमकर सुर्खियां बटोर रही है. नगर निगम के कार्यक्रम में आए विजयवर्गीय के लिए जब महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा की, वे 22 साल बाद निगम आए हैं, तो विजयवर्गीय ने इस पर अपनी बात रखते हुए, इशारों में ही काम हो जाने की बात कह डाली.
नगर निगम की ओर से अलग-अलग तरह की सौगत इंदौर को दी गई है, जहां इस कार्यक्रम में शामिल होने आए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आमजन को संबोधित किया. इस दौरान विजयवर्गीय ने बताया कि, महापौर कह रहे हैं, 22 साल बाद आए हैं, हां ये सही है, इशारों में ही काम हो जाता था, तो आने की जरूरत नहीं पड़ी.