MP: कांग्रेस पर संकट के बादल, कैलाश विजयवर्गीय बोले- BJP में आने वालों की लाइन लगी है
MP में इन दिनों कांग्रेस पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, जहां लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता लगातार पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. वहीं अब कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने बयानों से कांग्रेस को फिर टेंशन दे दिया है, जहां विजयवर्गीय ने एक दो दिन में और भी कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के संकेत दिए हैं.
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नगर निगम की ओर से बड़ी सौगात दी गई है, जहां सौगातों की शुरूआत करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लगातार कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर बड़ा बयान दिया है, जिसमें विजयवर्गीय ने कहा कि, अभी तो बहुत सारे लोग लाइन में खड़े हैं, एक दो दिन में देखिए होता है क्या.
हाल ही में कांग्रेस को इंदौर से भी बड़ा झटका लगा था, जहां संजय शुक्ला और विशाल पटेल जैसे नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. वहीं अब कैलाश विजयर्गीय की ओर से दिए गए संकेतों ने कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है.