एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore से कैलाश विजयवर्गीय और तुलसी सिलावट बनेंगे मंत्री, भोपाल बुलाया
मोहन यादव सरकार मंत्रिमंडल का गठन करने जा रही है, जहां सरकार के पहले मंत्रिमंडल गठन में लगभग 28 मंत्री शपथ लेंगे। मंत्रिमंडल गठन में जिन विधायकों को शामिल किया जाएगा, उन विधायकों तक राजभवन से फोन कॉल पहुंचने शुरू हो गए हैं, जहां मंत्री बनने वाले विधायकों को फोन कॉल के जरिए राजधानी भोपाल के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
मंत्री बनने के लिए जिन विधायकों तक राजभवन से फोन कॉल पहुंचे हैं, उनमें प्रमुख रूप से कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, तुलसी सिलावट, विश्वास सारंग और कृष्णा गौर के नाम शामिल हैं।