MP की मोहन यादव सरकार में 28 विधायक बनेंगे मंत्री, इन्हें मिलेगी जगह
MP की मोहन यादव सरकार मंत्रिमंडल का गठन करने जा रही है, जहां मंत्रिमंडल गठन से पहले CM मोहन यादव ने राज भवन पहुंचकर राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की है। मोहन यादव ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल को मंत्रियों की सूची सौंपी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मोहन यादव सरकार के पहले मंत्रिमंडल गठन में लगभग 28 मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है, जिनमें 18 कैबिनेट, 4 राज्यमंत्री और 6 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ लेंगे।
प्रमुख तौर पर संभावित मंत्रिमंडल को लेकर जो चर्चा है, उसमें कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, ऐदल सिंह कंसाना, नारायण सिंह कुशवाहा, प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, प्रभुराम चौधरी, अर्चना चिटनीस, इंदर सिंह परमार, उषा ठाकुर, विश्वास सारंग, चैतन्य काश्यप, रीति पाठक, संपतिया उइके और निर्मला भूरिया के नाम शामिल हैं।