MP news: कालापीपल प्रीमियर लीग का उत्साह, MLA कुणाल चौधरी का दिखा दम

अपने मिलनसार अंदाज के लिए युवा के बीच बेहद लोकप्रिय कालापीपल विधानयक कुणाल चौधरी इन दिनों कालापीपल प्रीमियर लीग आयोजित करवा रहे हैं, जहां विधायक चौधरी के द्वारा कराई जा रही क्रिकेट स्पर्धा को लेकर युवाओं में अच्छा खासा उत्साह देखने मिल रहा है.
मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां विधानसभा चुनाव की हलचल है, तो वहीं कालापीपल विधानसभा के युवाओं पर क्रिकेट का रंग खूब चढ़ रहा है, जिसके पीछे का कारण यहां हो रही केपीएल यानि कालापीपल प्रीमियर लीग है. कालापीपल प्रीमियर लीग में विधायक कुणाल चौधरी का भी अलग अंदाज देखने मिला, जहां चौधरी ने हाथ में बल्ला थाम ऐसे शॉट लगाए की गेंद सीमा रेखा के पार नजर आई. इस दौरान लीग में राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना और विधायक प्रियवर्त सिंह भी शामिल हुए.
विधायक कुणाल चौधरी के द्वारा कराई जा रही क्रिकेट स्पर्धा में शामिल होने राजस्थान सरकार के खेल मंत्री अशोक चांदना कालापीपल पहुंचे थे, जहां उन्होंने क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ करने के साथ ही प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो अपने मिलनसार अंदाज के लिए युवा के बीच बेहद लोकप्रिय कालापीपल विधानयक कुणाल चौधरी इन दिनों कालापीपल प्रीमियर लीग आयोजित करवा रहे हैं, जहां विधायक चौधरी के द्वारा कराई जा रही क्रिकेट स्पर्धा को लेकर युवाओं में अच्छा खासा उत्साह देखने मिल रहा है.