Indore में मना No Car Day, महापौर MIC के साथ चलाई ई-स्कूटी

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए ‘नो कार डे’ मनाया जा रहा है, जहां ‘नो कार डे’ के अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ई-स्कूटी का उपयोग किया। इस दौरान महापौर के साथ पूरी एमआईसी ई व्हिक्लस पर सवार नजर आई.
ई-स्कूटी पर सवार होकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव अपने घर से निकले जहां वे फूटी कोठी चौराहा पहुंचे. वहीं फूटी कोठी चौराहा से महापौर पुष्यमित्र भार्गव आई बस में सवार हुए और राजवाड़ा पहुंचे, जहां एमआईसी मेंबर राजेंद्र राठौर, जीतू यादव, अश्विनी शुक्ल, प्रिया डांगी, राजेश उदावत, निरंजन सिंह चौहान के साथ महापौर ने ई स्कूटर चलाई और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.
एमआईसी मेंबर निरंजन सिंह चौहान, राजेश उदावत, जीतू यादव, नंदकिशोर पहाड़िया और पार्षद मुद्रा शास्त्री ने नो कार डे लेकर आमजन को खास संदेश दिया है। कुलमिलाकर, देखा जाए तो देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए ‘नो कार डे’ मनाया जा रहा है, जहां ‘नो कार डे’ के अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ई-स्कूटी का उपयोग किया। इस दौरान महापौर के साथ पूरी एमआईसी ई-व्हीकल पर सवार नजर आई.