Bhopal news: कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होगें PM Modi, CM शिवराज ने तैयारियों का लिया जायजा
राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में बीजेपी का कार्यकर्ता सम्मेलन 25 सितंबर को आयोजित किया जायेगा, लेकिन उससे पहले सीएम शिवराज शुक्रवार को यहां पहुंचकर महाकुंभ की चल रही तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान सीएम शिवराज ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश में बीजेपी की इस बार अप्रत्याशित जीत होगी। विरोधी सोच नहीं पाएंगे ऐसी जीत होगी। सीएम शिवराज ने दावा किया है कि प्रदेश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा जनादेश भाजपा को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा मैं दिन भर जनता के बीच रहता हूं, उन्हीं के बीच खाता हूं, घूमता हूं। मैं बता सकता हूं इस बार की जीत कितनी अप्रत्याशित होने वाली है।
इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा, संगठन मंत्री हितानांद शर्मा व अन्य नेता भी मौजूद थे। आगामी 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भोपाल में भाजपा कार्यकर्ताओं का विशाल महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसी की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई थी।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में बीजेपी का कार्यकर्ता सम्मेलन 25 सितंबर को आयोजित किया जायेगा, लेकिन उससे पहले सीएम शिवराज शुक्रवार को यहां पहुंचकर महाकुंभ की चल रही तैयारियों का जायजा लिया।