Indore में MIC मेंबर मनीष शर्मा का एक्शन, जनसुनवाई में सुनी समस्या

इंदौर नगर निगम के अलग-अलग विभागों में प्रति मंगलवार होने वाली जनसुनवाई इस मंगलवार भी जारी रही, जहां शहरी गरीबी उपशमन विभाग में हुई जनसुनवाई में आमजन ने अपनी-अपनी समस्या एमआईसी मेंबर मनीष शर्मा मामा और अधिकारियों को बताई, जिसके बाद मामा ने एक्शन अंदाज दिखाते हुए तुरंत अधिकारियों को जनसमस्या के निवारण के लिए निर्देश दिए हैं.
महापौर पुष्यमित्र भार्गव के दिए निर्देशों के बाद आमजन से समन्वय एवं समस्याओं के निदान के लिए एमआईसी मेंबर मनीष शर्मा मामा लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं, जहां शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ की कमान संभाल रहे मनीष शर्मा मामा ने निगम मुख्यालय में आमजन की समस्या सुनी, और तुरंत अधिकारियों को समस्या निवारण के दिशा-निर्देश दिए.
एमआईसी मेंबर मनीष शर्मा मामा ने बताया की, कोई भी आमजन पेंशन, राशन, संबल, पीएम स्वनिधि, स्वसहायता समूह, आदि जितनी भी जनकल्याणी योजना है, किसी भी प्रकार की परेशानी हो या कोई कर्मचारी काम करने में आनाकानी करता है तो उसकी शिकायत नगर निगम मुख्यालय में आकर जन सुनवाई में कर सकते है.
एमआईसी मेंबर मनीष शर्मा मामा का एक्शन अंदाज लगातार देखने मिल रहा है, जहां मामा लगातार लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लेने का काम कर रहे हैं, साथ ही मामा जनता की समस्या सुन उनका निराकरण करने के लिए भी तत्पर और तैयार नजर आते हैं.