MP News: वचन पत्र के मंच पर दिग्गी और कमलनाथ की नोकझोंक, जीतू पटवारी बोले- दो दोस्तों के बीच हम क्यों आये?
एमपी में विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच अब कांग्रेस ने अपना वचन पत्र जारी कर दिया है, जहां सियासत के गढ़ इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने वचन पत्र को लेकर प्रेस वार्ता ली है. इस दौरान कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच चली नोकझोंक को लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने चुप्पी तोड़ी है.
राजधानी भोपाल में कांग्रेस की ओर से वचन पत्र जारी करने के बाद दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बीच मजाकिया अंदाज में नोकझोंक देखने मिली. वहीं इसे लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि, दो दोस्तों के बीच हम क्यों आये?
कुलमिलाकर, देखा जाए तो सियासत के गढ़ इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने वचन पत्र को लेकर प्रेस वार्ता ली है. इस दौरान कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच चली नोकझोंक को लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने चुप्पी तोड़ी है.