MP News: कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर जीतू पटवारी का पलटवार, बोले- आकाश नानो तो गयो
MP में विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच अब बयानबाजी का सिलसिला भी रफ्तार पकड़ रहा है, जहां कांग्रेस की ओर से वचन पत्र विमोचन कार्यक्रम में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पलटवार किया. साथ ही उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय को छोटे और औछे बयानों से बचने की सलाह भी दी.
कांग्रेस की ओर से वचन पत्र विमोचन के बाद प्रेस वार्ता आयोजित की गई थी, जिसमें जीतू पटवारी ने विजयवर्गीय के उस बयान पर पलटवार करते हुए तंज कसा, जिसमें उन्होंने नानो तो गयो की बात कही थी. पटवारी ने कहा कि, कहां के नाना की बात थी, आकाश की, आकाश नानो तो गयो, इसी के साथ पटवारी ने विजयवर्गीय को कैलाश विजयवर्गीय को छोटे और औछे बयानों से बचने की सलाह भी दी.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी में विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच अब बयानबाजी का सिलसिला भी रफ्तार पकड़ रहा है, जहां कांग्रेस की ओर से वचन पत्र विमोचन कार्यक्रम में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पलटवार किया. साथ ही उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय को छोटे और औछे बयानों से बचने की सलाह भी दी.