एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP News: कमलनाथ के घर कन्या भोज, नकुलनाथ ने सपत्नीक किया पूजन

शक्ति की उपासना और आराधना के महापर्व नवरात्र की नवमीं पर विशेष पूजन-अर्चन कर कन्या भोज का आयोजन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर किया। कमलनाथ के निज निवास शिकारपुर में कन्याभोज का आयोजन किया गया, जिसमें सांसद नकुलनाथ ने धर्मपत्नी प्रियानाथ कन्याओं को भोजन प्रसादी परोसी।

सांसद नकुलनाथ ने धर्म पत्नी प्रियानाथ के साथ सर्वप्रथम पूजन-अर्चन किया। सनातन संस्कृति व रिति रिवाज के अनुसार शक्ति स्वरूपा कन्याओं के पैर पखारे व तिलक, पूजन आशीर्वाद प्राप्त किया। ततपश्चात कन्याओं को भोज कराया। नकुलनाथ व प्रियानाथ ने कन्याओं को भोजन परोसा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर नवमीं पर आयोजित कन्याभोज में 101 कन्याएं शामिल हुई।

आयोजन के उपरांत समस्त कन्याओं को सांसद नकुलनाथ व प्रियानाथ ने उपहार प्रदान कर चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button