एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore में विजयादशमी का हर्षोल्लास, दशहरा मैदान पर 111 फीट का रावण दहन

दशहरे पर हर साल की तरह इस साल भी ऐतिहासिक दशहरा मैदान पर 250 फीट क्षेत्र में लंका का निर्माण कर बुराई के प्रतीक 111 फीट के रावण का दहन किया गया।
शहर में विजयादशमी पर्व हषोल्लास के साथ मनाया गया है, जहां मां कनकेश्वरी देवी गरबा ग्राउंड पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आकर्षक रावण तैयार कर दहन किया गया। वहीं आकर्षक विद्युत सज्जा भी समिति की ओर से कराई गई थी।
समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि, संस्था की ओर से प्रतिवर्ष रावण दहन कार्यक्रम बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है, जहां बड़ी संख्या में लोग यहां रावण दहन के लिए आते हैं. वहीं अबकी बार भी समिति की ओर से आकर्षक रावण दहन के लिए तैयार किया गया था.