MP news: परासिया में कमलनाथ की जनसभा, BJP पर साधा जोरदार निशाना
प्रदेश में सत्ता वापसी के लिए कांग्रेस एड़ी-चोटी का जोर लगाते हुए नजर आ रही है, जहां विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश भर में अपनी सक्रियता बढ़ दी है, उसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ परासिया पहुंचे जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया।
विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं तेज कर दी है, इस कड़ी में कमलनाथ आज परासिया विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने विधानसभा प्रत्याशी सोहन बाल्मिक की नामांकन प्रक्रिया में भाग लिया वहीं इस दौरान एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधा
इस दौरान परासिया विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार सोहन बाल्मिक ने अपनी जीत का दावा किया। कुल मिलाकर यहां कहां जा सकता है की विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश भर में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।