MP news: सज्जन सिंह वर्मा का सिंधिया समर्थक विधायकों पर जुबानी हमला, कही ये बात
पूर्व मंत्री सोनकच्छ से कांग्रेस प्रत्याशी सज्जन सिंह वर्मा ने सिंधिया समर्थकों पर बड़ा जुबानी हमला बोला, सज्जन वर्मा ने कहा कि जो विधायक बिके थे वो राजा महाराजा के बंधुआ मजदूर थे, सज्जन वर्मा के बयान से सूबे का सियासी पारा बढ़ गया।
जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे बयानबाजी में तल्खियां भी बढ़ती जा रही है, बयानों के बाहुबली कहे जाने वाले सोनकच्छ से कांग्रेस प्रत्याशी सज्जन सिंह वर्मा ने कमलनाथ सरकार गिराने में अहम भूमिका निभाने वाले सिंधिया समर्थक विधायकों पर बड़ा जुबानी हमला बोला है। सज्जन वर्मा ने सिंधिया का नाम लिए बिना कहा कि जो विधायक बिके थे वो राजा महाराजा के यहां बंधुआ मजदूर थे, महाराज ने गाय बकरी पालने वालों को विधायक बनाया था।
सज्जन सिंह वर्मा अपनी नामांकन रैली में जनसभा को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उन्हें समर्थकों ने पंडित प्रदीप मिश्रा का पवित्र त्रिशूल भी भेंट किया। आपको बता दे कि सज्जन सिंह वर्मा के सामने इस बार बीजेपी ने पूर्व विधायक डॉ. राजेश सोनकर को मैदान में उतारा है, राजेश सोनकर भी सज्जन वर्मा को पूरी दमदारी के साथ चुनौती दे रहे है।