Chhindwara दौरे पर कमलनाथ, जनता से कही दिल की बात
लोकसभा चुनाव की हलचल के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा के दौरे पर आए, जहां उन्होंने एक बार फिर हुंकार भरते हुए छिंदवाड़ा लोकसभा के लिए अपना जीवन समर्पित करने की बात कही है.
अपने पांच दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने परासिया विधानसभा के न्यूटन में विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, मैंने तो छिंदवाड़ा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया और आखिरी सांस तक हम कंधे से कंधा मिलाकर अपना संबंध बनाए रखेंगे हमारा राजनीतिक संबंध नहीं है, पारिवारिक संबंध है, इस परिवारिक संबंध को कायम रखना आपकी भी जिम्मेदारी है। मैं आप सब पर भरोसा करता हूं, 40 साल पहले भी किया था आज भी करता हूं।
सांसद नकुलनाथ ने मंच से मोदी की गारंटी पर प्रहार करते हुए कहा की, क्या मोदी की गारंटी लेंगे कि महंगाई नहीं बढ़ेगी, क्या मोदी की गारंटी लेंगे कि, यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा, क्या मोदी की गारंटी लेंगे की नई कोयला खदान खोली जाएगी, कोयला खदानों को बंद नहीं किया जाए।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो लोकसभा चुनाव की हलचल के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा के दौरे पर आए, जहां उन्होंने एक बार फिर हुंकार भरते हुए छिंदवाड़ा लोकसभा के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने की बात कही है.