मोहन कैबिनेट की बैठक संपन्न, MP में सोलर कृषि पंप पर अनुदान बढ़ा
लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले मध्यप प्रदेश की मोहन यादव कैबिनेट की अंतिम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मंत्रियों के दौरे पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने चर्चा कि, उन्होने कहा कि, यह बैठक जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर हुई हैं और इस बैठक में कार्यक्रम को लेकर निर्देशित किया गया है।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट में निर्णयों कि, जानकारी देते हुए कहा कि, इस बैठक में पूरे मध्यप्रदेश में साइबर तहसील लागू करने के निर्णय का अनुसमर्थन किया गया और मध्यप्रदेश में 13 नर्सिंग महाविद्यालय खोले जाने का भी निर्णय लिया गया है. वहीं उज्जैन में मेडिकल कॉलेज और 100 बिस्तर के लिए अस्पताल लगभग 600 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई।
साथ ही पीएम श्री एंबुलेंस सेवा का अनुमोदन कैबिनेट ने किया। जिसमें एक हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज रहेगा। जिसके पास आयुष्मान का कार्ड होगा। उसे निश्शुल्क ले जाने की सुविधा होगी। मरीज कौन होगा, इसका निर्णय कलेक्टर सीएमओ करेंगे। यदि कोई व्यक्ति निजी अस्पताल में इलाज कराने जाएगा तो उसके लिए एक शुल्क रखा जाएगा।
प्रदेश सरकार गेहूं के उपार्जन पर प्रति क्विंटल 125 रुपए का बोनस देगी। अभी 2 हजार 275 रुपये समर्थन मूल्य है उसके ऊपर यह राशि मिलेगी उज्जैन में आईआईटी इंदौर का कैंपस कॉलेज खोलने की स्वीकृति दी गई। प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत बैगा, भारिया सहरिया के आवास पर विद्युतीकरण कराया जाएगा।