Indore: मेयर इन कौंसिल की बैठक संपन्न, भू-जल स्तर बढ़ाने पर हुआ मंथन
महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में निगम मुख्यालय स्थित महापौर सभाकक्ष में मेयर इन कौंसिल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में भू-जल स्तर को बढाने के साथ ही नर्मदा जल प्रदाय संबंधित विषयों पर महत्वपूर्ण फैसले लिए गए.
बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त हर्षिका सिंह, महापौर परिषद सदस्य राजेन्द्र राठौर, अभिषेक शर्मा, अश्विनी शुक्ल, निरंजनसिंह चौहान, जीतु यादव, मनीष शर्मा मामा, समस्त अपर आयुक्त, समस्त विभाग प्रमुख व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित मेयर इन कौंसिल की बैठक में शहर के भू जल स्तर को बढाने के लिये शहर के जागरूक नागरिको के सहयोग से जल संरक्षण अभियान चलाने के संबंध में निर्णय लिया गया।
साथ ही शहर में स्थित कुऐं-बावडी व तालाबो के संरक्षण के लिये भी अभियान चलाकर सफाई कराने व जीर्णोद्धार कार्य के संबंध में चर्चा की गई। इसके साथ ही शहर में जलप्रदाय कार्य के संचालन व संधारण कार्य के दौरान जलप्रदाय पाईप लाईन में लीकेज आदि समस्या के त्वरित निराकरण के लिये क्वीक रिस्पांस टीम का गठन करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही मेयर इन कौंसिल की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम आओ प्रथम पाओ पद्धति से बहुमंजिला आवासीय इकाईयों के आवंटन कर ईडब्ल्युएस व एलआईजी श्रेणी के कुल 1262 हितग्राहियो की सूची का अनुमोदन की भी स्वीकृति प्रदान की गई।