MP news: छिंदवाड़ा दौरे पर कमलनाथ, प्रदीप मिश्रा की कथा में होंगे शामिल
पीसीसी चीफ कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ छिन्दवाड़ा दौरे पर है। दौरे के दौरान वे पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में शामिल होंगे, साथ ही अन्य राजनीतिक आयोजनों में भी शिरकत करेंगे। उनके इस दौरे को बेहद ही खास माना जा रहा है, क्योंकि यहां से दिए जाने वाले धार्मिक संदेश का असर प्रदेश की सियासत में पड़ेगा।
छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा में सीएम शिवराज पर निशाना साधा। उन्होंने कहा चुनाव के नजदीक आते हैं, सीएम शिवराज दोगुनी रफ्तार से घोषणाएं कर रहे हैं। वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर उन्होंने कहा कि संविधान के अनुसार सरकार इसकी तैयारी करें। उन्होंने पण्डित प्रदीप मिश्रा को लेकर कहा कि छिन्दवाड़ा की पावन भूमि पर उनका स्वागत है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के छिंदवाड़ा में रहने पर सियासत काफी गरमाएगी, क्योंकि बागेश्वर धाम सरकार की कथा को लेकर भी काफी सियासी बवाल मचा था।