Ujjain news: बाबा महाकाल की नौवीं सवारी निकली, चंद्रमोलेश्वर स्वरूप में दिए दर्शन
उज्जैन में भादौ माह में बाबा महाकाल की नौवीं सवारी निकाली गई, इसमें महाकालेश्वर चंद्रशेखर मुखारविंद के रुप में भक्तों को दर्शन देने निकले, जिनको सबसे पहले सशस्त्र पुलिस बल ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया और उसके बाद वह भक्तों का हालचाल जानने जनता के बीच पहुंचे, जहां मौजूद लोगों ने जमकर जय श्री महाकाल के जयकारे लगाए।
महाकालेश्वर मंदिर से निकलने वाली भगवान महाकाल की नौवीं सवारी सोमवार को धूमधाम से निकली। मंदिर के सभामंडप में भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर का षोडशोपचार से पूजन-अर्चन कर आरती के बाद रजत पालकी में भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर नगर भ्रमण की ओर रवाना हुए। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा बाबा महाकाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं नए रथ पर सवार भगवान श्री चंद्रशेखर के नए मुखारविंद के दर्शन भक्तों को पहली बार हुए।
इस मौके पर मौजूद महाकाल मंदिर के आशीष पुजारी ने बताया कि भगवान महाकाल की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की गई, ताकि भोलेनाथ सबके जीवन में खुशहाली लाए।
बाबा महाकाल की सवारी मंदिर परिसर से शाम 4 बजे धूमधाम से निकली। सवारी के दौरान भगवान श्री महाकालेश्वर रजत पालकी में श्री चन्द्रमौलेश्वर के रूप में विराजित रहे। वहीं हाथी पर श्री मनमहेश, गरूड़ रथ पर शिवतांडव और नन्दी रथ पर उमा-महेश, डोल रथ पर होल्कर स्टेट के मुखारविंद, नवीन रथ पर श्री घटाटोप स्वरुप और दूसरे नवीन रथ पर श्री जटाशंकर और रथ पर नए स्वरूप श्री रूद्रेश्वर नया सप्तधान मुखारविंद के साथ ही रथ पर श्री चंद्रशेखर का नया रजत मुखौटा शामिल होकर भक्तों को दर्शन देने निकले। वहीं सवारी मार्ग पर भक्तों उल्लास देखते ही बनता था।