MP news: कमलनाथ ने साधा निशाना- बीजेपी में चार चहरे, दिखावटी, सजावटी, बनावटी और मिलावटी
मध्यप्रदेश में सत्ता पर काबिज होने के लिए कांग्रेस जन आक्रोश यात्रा निकालने जा रही है। भोपाल में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा को लेकर कहा है कि, 15 दिन के अंदर 230 विधानसभा कवर करेंगे। खुद के चुनाव लड़ने पर कहा कि, इसका फैसला पार्टी करेगी।
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी द्वारा निकाली जा रही ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ अपने अंतिम दौर में है तो वहीं कांग्रेस इसी के मुकाबले ‘जन आक्रोश यात्रा’ निकाल रही है। ये यात्रा हूबहू जन आशीर्वाद यात्रा की तरह ही निकाली जाएगी। जिसका पूरा ब्यौरा आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पेश किया गया। ये यात्रा गणेश चतुर्थी के दिन शुरू होगी। यात्रा की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा।
इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का मूल चेहरा खो गया है। अब चार चेहरे हैं। बनावटी, दिखावटी, मिलावटी और सजावटी। हमारी पार्टी को मध्यप्रदेश के मतदाताओं पर पूरा विश्वास है।
यह यात्रा सात अलग-अलग रूट से होकर निकलेगी, जिसका नेतृत्व 7 बड़े नेता करेंगे। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह , पूर्व पीसीसी अध्यक्ष अरुण यादव, कमलेश्वर पटेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, सुरेश पचौरी, कांग्रेस कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी यात्रा का नेतृत्व करेंगे।