Indore: किसानों को मिली PM किसान सम्मान निधि, 21 हजार करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर
किसानों को सशक्त और समृद्ध बनाने के उद्देश्य से पीएम मोदी ने आज एक बार फिर पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 21 हजार करोड़ रुपए की राशि भेजी। जिसको लेकर इन्दौर कलेक्टर कार्यालय पर भी आयोजन आयोजित किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त के 2,000 रुपये ट्रांसफर कर हैं. महाराष्ट्र के यवतमाल में हुए एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने किसानों के खातों में 21 हजार करोड़ रुपये हस्तांतरित किए. जिसको लेकर इन्दौर जिला कलेक्टर कार्यालय पर भी आयोजन हुआ।
वहीं सांसद शंकर लालवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने सभी किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर की है अगर इंदौर की बात की जाए तो 95 हजार 8 सो 12 किसानों के खातों में यहां राशि पहुंची है। जिससे किसान समृद्ध और खुशहाली की ओर आगे बढ़ेंगे।
बता दें कि इंदौर कलेक्ट्रेट में आयोजित इस आयोजन में जिला कलेक्टर आशीष सिंह , सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक मधु वर्मा सहित सेकंडों किसान उपस्थित रहे।