PM MODI का भोपाल दौरा, प्रदेश को देंगे 17 हजार करोड़ के विकास की सौगात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 फरवरी को प्रदेश में 17 हजार करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे। इस कार्यक्रम का प्रदेश के 550 स्थानों पर सीधा प्रसारण होगा। इंदौर में भी 9 विधानसभा क्षेत्र में लाइव टेलीकास्ट की तैयारी की गई है, इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का समापन और प्रदेश में पांच सिंचाई परियोजना के आधारशिला रखने और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने आवास का लोकार्पण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को भोपाल आ रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश को 17000 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे, भोपाल में होने वाले इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रदेश के 550 स्थान पर किया जाएगा। इंदौर जिले में भी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सीधा प्रसारण के लिए स्थान चिन्हित किए गए है।
अपर कलेक्टर रोशन राय ने जानकारी देते हुए बताया की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 का आयोजन नरसिंह वाटिका, क्षेत्र क्रमांक 2 का आयोजन खातीपुरा धर्मशाला जबकि विधानसभा तीन का आयोजन स्काउट मैदान पर रखा गया है इसी तरह सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। भोपाल में होने वाले आयोजन के लिए इंदौर से भी हितग्राही भेजे जाना है, करीब 50 बसों के माध्यम से 2000 हितग्राही भोपाल भेजे जा रहे है।