Indore: महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का रोमांच, दम दिखा रहे इंदौरी पहलवान
खेलों की नगरी कहे जाने वाले शहर इंदौर में परम्परागत खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के उददेश्य से शहर के छोटा नेहरू स्टेडियम में महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जहां प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को गोद लेने की बात कही है.
छोटा नेहरू स्टेडियम में महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक महेंद्र हार्डिया, महापौर परिषद सदस्य नंदकिशोर पहाडिया, मनीष शर्मा, राकेश जैन, निरंजन सिंह चौहान, अश्विनी शुक्ल, पार्षद कंचन गिद्ववानी, मुद्रा शास्त्री, रूपाली पेंढारकर समेत शहर के वरिष्ठ पहलवान व विभिन्न आयु व वजन वर्ग के महिला एवं पुरूष पहलवान उपस्थित थे।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, इंदौर के सभी अखाड़ों के पहलवान, खलीफा, उस्ताद, कोच सबसे निवेदन करना चाहता हूं की अच्छे बच्चों को आगे बढ़ाए, अगर ऐसे पहलवान को थोड़ी सी आर्थिक सहायता देने से यह आगे पहलवान बन और बढ़ सकता है तो मैं और महापौर हम उस पहलवान को गोद ले लेंगे और जब तक वह राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त नहीं करेगा, तब तक हम उसकी मदद करते रहेंगे.