Indore में मालवा उद्यमी सम्मेलन और स्टार्टअप कॉन्क्लेव, मंत्री चेतन्य काश्यप ने उद्यमियों को टिप्स दिए
मध्यप्रदेश में लघु उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मोहन सरकार लगातार नई-नई योजनाएं ला रही हैं, जहां इस बीच इंदौर में लघु उद्योग भारती के माध्यम से मालवा उद्यमी सम्मेलन और स्टार्टअप कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल हुए कैबिनेट मंत्री चैतन्य कश्यप ने मालवा के उद्मियों के साथ मंथन करते हुए सक्सेस का खास प्लान तैयार किया है. इस दौरान कॉन्क्लेव में विभागीय अधिकारी समेत तमाम उद्यमी मौजूद रहे.
कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप ने बताया कि, विभाग की ओर से लगातार लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के आयोजन समय-समय पर किए जाते हैं.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लघु उद्योग भारती के माध्यम से मालवा उद्यमी सम्मेलन और स्टार्टअप कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल हुए कैबिनेट मंत्री चैतन्य कश्यप ने मालवा के उद्मियों को सफलता के खास टिप्स दिए हैं.