एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP News: पूर्व सीएम शिवराज से मिली लाड़ली बहनें, आंखों से झलके आंसू
करीब दो दशक साथ निभाने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे के अगले दिन बेहद भावुक करने वाली तस्वीर सामने आई। उनसे मिलने पहुंची लाड़ली बहनें भावुक हो गई.
बात करते-करते लाड़लियों के आँखों से उस रिश्ते के आंसू छलकने लगे, जिसकी गांठ किसी और ने नहीं बल्कि शिवराज ने ही अपने जन्म दिवस पर बांधी थी। सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुआ तो इसके सियासी मायने भी निकाले जाने लगे हैं। जब बहनें सीएम शिवराज से मुलाकात करने पहुंची तो उनका गला भर आया। रोते-रोते कहने लगी कि ‘भैया हम आपका साथ नहीं छोड़ेंगे। इस पर शिवराज ने कहा कि मैं भी आपका साथ कभी नहीं छोडूंगा’।
नए सीएम के राजतिलक के ठीक एक दिन पहले वायरल यह वीडियो कई तरह के संदेश दे रहा हैं।