Bollywood news: मिर्जापुर की स्वीटी संग नजर आएंगे कोटा फैक्ट्री के जीतू भैया, इस फिल्म में लगाएंगे तड़का
फिल्मी दुनिया में पंचायत और कोटा फैक्ट्री जैसी धमाकेदार फिल्म से मशहूर होने वाले जीतू भैया की नई फिल्म का ऐलान हो चुका है। हर बार की तरह इस बार भी वह कुछ खास विषय पर मूवी ला रहे हैं जिसे इस बार प्राइम वीडियो प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा। एक्टर जितेंद्र की नए प्रोजेक्ट का नाम ‘ड्राई डे’ है जिसमें उनके साथ सचिन पिलगांवकर की बेटी श्रेया पिलगांवकर नजर आएंगे।
हम आपको बता दें कि इस सीरीज के फर्स्ट लुक की झलक और रिलीज डेट।’ड्राई डे’ कॉमेडी-ड्रामा है, जहां जितेंद्र कुमार गन्नू के रोल में दिखेंगे। वह एक छोटा गुंडा है, जो सिस्टम के खिलाफ एक सफर पर निकलता है। अपनों के विश्वास और प्यार पाने के इस भावनात्मक मिशन के बीच, गन्नू न केवल बाहरी चुनौतियों का सामना करता है, बल्कि अपनी निजी असुरक्षाओं और शराब की समस्या से भी जूझता है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘ड्राई डे’ के फर्स्ट लुक पोस्टर को भी शेयर किया गया है जहां लाल गाड़ी में श्रेया और जितेंद्र नजर आ रहे हैं। साथ ही उनकी मोर्चा टीम भी दिख रही है। जीतू भैया के हाथ में शराब की बोतल हाथ में है तो बड़े बड़े पोस्टर पर लिखा है कि शराब की बिक्री पर रोक लगाओ।