Indore news: पुलिस के साथ लाड़ली बहना सेना ने संभाला मैदान, मार्चपास्ट कर दिया ये संदेश
इंदौर में लाडली बहनाओं को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस ओर प्रशासन की नई सरहानीय पहल के तहत क्षेत्र में गुंडे बदमाशों असामाजिक तत्वों ओर नशाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए लाडली बहना सेना का मार्च पास्ट इंदौर झोन-2 के विभिन्न थाना क्षेत्रों में निकाला गया. थाना परदेशीपुरा इलाके में लाडली बहना सेना ने मार्चपास्ट किया.
लाडली बहना सेना में शामिल बहनों ने परदेशीपुरा थाना से मार्च से शुरूआत की ओर हाथों में नशे के खिलाफ तख्तियां लेकर अपनी आवाज़ को बुलंद करते हुए नशे के दुष्परिणामो के बारे में आमजन को अवगत कराया.
थाना परिसर से निकाले गए मार्च को लेकर इलाके के एसीपी ने कहा कि, सामाजिक बुराइओं को खत्म समाज में नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करना साथ ही समाज में होने वाले महिलाओं और बच्चों पर अत्याचार के खिलाफ भी लोगों में जागृति पैदा करना इसका मुख्य उद्देश्य है. पुलिस और समाज मिलकर समाज में शांति व्यवस्था कायम करें, इस मार्च के माध्यम से इसकी भी एक कामयाब कोशिश बहनों के मार्चपास्ट के जरिए की गई है.