Indore: BJP का ‘मेरा घर मोदी का घर’ अभियान, लोगों से हुई मुलाकात

BJP अब चुनावी तैयारी में जुटी हुई नजर आ रही है, जहां सियासत के गढ़ कहे जाने वाले शहर इंदौर में BJP की ओर से ‘मेरा घर मोदी का घर’ अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत BJP कार्यकर्ताओं ने घर-घर पहुंचकर लोगों से मुलाकात की है।
चुनाव के मद्देनजर BJP कार्यकर्ताओं की ओर से लगातार अलग-अलग तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं, जहां इन्हीं अभियानों में एक अभियान ‘मेरा घर मोदी का घर’ भी चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत तमाम BJP कार्यकर्ता जनता के पास पहुंच रहे हैं।
इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के नगर कार्यालय मंत्री ऋषि सिंह खनूजा ने अपने बूथ 159 पर मेरा घर मोदी का घर अभियान चलाने का निर्णय लिया खनूजा ने बताया कि, अभियान के अंतर्गत हमने बूथ के सभी मकानों पर रहवासियों की सहमति से स्टिकर लगाए हैं जिस पर लिखा है मेरा घर मोदी का घर, स्टीकर पर मकान नंबर भी अंकित है रहवासियों का भी कहना है कि हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परिवार है, और हम मोदी के नेतृत्व में देश को और आगे बढ़ता हुआ देखना चाहते हैं।