MP: पहचे चरण के चुनाव पर सियासत, मतदान प्रतिशत देख कांग्रेस ने दावा ठोंका
मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है। प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव के बाद मतदान प्रतिशत को लेकर जो आंकड़े सामने आए हैं, उसे लेकर कांग्रेस हमलावर नज़र आ रही है।
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने को लेकर जो दावा किया था, वह पहले चरण के मतदान में खोखला साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि, पिछले लोकसभा चुनाव से इस बार मतदान प्रतिशत में कमी आई है। नायक ने कहा कि, देश की जनता बेलगाम बीजेपी पर अंकुश लगाकर उन्हें नियंत्रित करने के लिए अपना मन बना चुकी है।
नायक ने कहा कि, बीजेपी बड़बोलेपन और झूठ का सहारा लेती है. दबाव में लाकर कांग्रेस के नेताओं को बीजेपी में शामिल करवाया जा रहा है। जिससे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में उदासी छाई हुई है। उनका कहना की अब जिनको बीजेपी ज्वाइन कराई है, उन्ही से काम करवा ले।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है। प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव के बाद मतदान प्रतिशत को लेकर जो आंकड़े सामने आए हैं, उसे लेकर कांग्रेस हमलावर नज़र आ रही है।