Guna में एक्टिव अंदाज दिखा रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया, आदिवासी अंदाज में बजाया ढोल
लोकसभा चुनाव की हलचल के बीच गुना में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया का दम देखने मिल रहा है, जहां लगातार जनता के बीच पहुंच रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया का अलग अंदाज देखने मिल रहा है. हाल ही में सिंधिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे आदिवासी अंदाज में ढोल बजाते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं.
गुना लोकसभा से बतौर बीजेपी प्रत्याशी चुनाव मैदान संभालने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का जोशीला अंदाज चुनाव प्रचार के दौरान देखने मिल रहा है, जहां कभी महाराज सिंधिया कार्यकर्ताओं के साथ थिरकते नजर आते हैं, तो वहीं कभी आदिवासी अंदाज में ढोल बजाते हुए डांस करते दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं महाराज सिंधिया के साथ अब उनका पूरा परिवार चुनाव मैदान में दिखाई दे रहा है, जो गुना लोकसभा का नया चुनावी गणित तैयार होने की ओर इशारा भी है. वहीं हाल ही में एक बार फिर ज्योदिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सिंधिया आदिवासी अंदाज में ढोल बजाते हुए डांस कर रहे हैं.
गुना लोकसभा में बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह के साथ है, जहां गुना लोकसभा से जीत तलाशते हुए अब बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव मैदान में जमकर पसीना बहा रहे हैं. सिंधिया अबकी बार गुना लोकसभा सीट से ना सिर्फ चुनाव जीतना चाहते हैं, बल्कि जीत का खास रिकॉर्ड कायम करने की तरफ भी देख रहे हैं.
गुना लोकसभा के चुनावी रण में बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ पत्नी प्रियदर्शनी सिंधिया और बेटे महाआर्यमन सिंधिया भी नजर आ रहे हैं. गुना लोकसभा को जीतने के लिए सिंधिया किस तरह जुटे हुए हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, जब नामांकन दाखिल करने से पहले दिग्गज नेताओं के साथ सिंधिया ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया था, और इस शक्ति प्रदर्शन को सिंधिया ने गुना विजय संकल्प यात्रा का नाम दिया था. बहरहाल, गुना लोकसभा को जीतने के लिए चुनावी रण में उतरे बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की मेहनत कितनी कामयाब होती है. ये आने वाला वक्त बताएगा.