लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक, राऊ विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
Indore की राऊ विधानसभा के शुभ कारज मैरिज गार्डन में आयोजित कांग्रेस की बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, कसरावद विधायक सचिव यादव, कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम, पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े, शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढ़ा, जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव, कांग्रेस नेता कृपाशंकर शुक्ला, अश्विन जोशी, देवेंद्र सिंह यादव, रमीज खान, दौलत पटेल और प्रमोद टंडन समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे.
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, नरेंद्र मोदी ने जो बातें 2014 में देश के सामने कही थी, उसके विपरित देश में उन्होंने फिनोमा तैयार किया है. कसरावद विधायक सचिन यादव ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयार नजर आ रही है, जहां लगातार कांग्रेस की ओर से अलग-अलग अभियान चलाने के साथ-साथ बैठकों का सिलसिला जारी है. सियासत के गढ़ इंदौर में कांग्रेस की ओर से राऊ विधानसभा की बैठक आयोजित की गई, जहां इस बैठक में कांग्रेस ने राऊ विधानसभा से रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.