Lok Sabha Election की हलचल, 7 अप्रैल को तीसरे चरण की मतदान
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर इलेक्शन कमीशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि, 7 मई को 9 लोकसभा की 19 जिलों में वोटिंग होगी। मतदान सामग्री वितरण का काम लगभग पूरा हो गया है। गर्मी को देखते हुए सामग्री वितरण केंद्र पर मिनी आईसीयू बनाया गया है।
एमपी में लोकसभा इलेक्शन को लेकर राजधानी भोपाल में चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। मीडिया से चर्चा करते हुए अनुपम राजन ने बताया कि, तीसरे चरण में कुल 1 करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 मतदाता है। जिसमें 85 साल प्लस के 88 हजार और 100 साल के ऊपर 1 हजार 804 वोट हैं.
2 हजार 43 मतदान केंद्र को पिंक बूथ बनाया गया है। 75 मतदान केंद्र का संचालन दिव्यांग करेंगे। इनमें 5 हजार 744 मतदान केंद्र संवेदनशील है। 299 फ्लाइंग स्क्वायड टीम के साथ ही 36 SST तैनात रहेगी।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर इलेक्शन कमीशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है।