Chhindwara: नम आंखों से शहीद जवान को दी अंतिम विदाई, पूरा गांव भावुक हुआ

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए वायुसेना के जवान विक्की पहाड़े की पार्थिव देह को सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से यहां लाया गया। वहीं पहाड़े का शव देख उनकी पत्नी और मां का बुरा हाल हो गया, जहां दोनों ने सरकार से आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
मेरे भाई देश की रक्षा करते करते प्राणों की आहुति दे दी। जिन आतंकवादियों ने मेरे भाई को मारा है। सरकार कड़ी कार्रवाई करे। यह दर्द भरे शब्द शाहिद विक्की पहाड़े की छोटी बहन के है। इसी तरह उनकी पत्नी और मां ने भी सरकार से कार्रवाई करने की मांग की है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शहीद जवान को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। वहीं छिंदवाड़ा के शहीद जवान विक्की पहाड़े के परिजनों को एक करोड़ की सहायता राशि प्रदान की जाएगी, जहां राज्य शासन स्वीकृति के लिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजेगा.
देखा जाए तो जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए वायुसेना के जवान विक्की पहाड़े की पार्थिव देह को सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से यहां लाया गया।