Indore: मतदान में नंबर-1 बनेगा इंदौर, संभागायुक्त ने दिया खास संदेश
स्वच्छता में नंबर वन इंदौर शहर अब मतदान में नंबर वन बनने की तैयारी कर रहा है. इस बीच अलग-अलग माध्यमों से आमजन को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है. संभागायुक्त दीपक सिंह ने शहरवासियों को बेहद खास संदेश देते हुए मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है.
संभागायुक्त दीपक सिंह की ओर से सोशल मीडिया अकाउंट पर मतदाता जागरूकता को लेकर पोस्ट की गई है, जिसमें संभागायुक्त दीपक सिंह आमजन से मताधिकारी का प्रयोग करने की अपील करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं मतदान को लेकर डॉक्यूमेंट्री भी तैयार की गई है, जिसमें कुछ युवा मतदान का संदेश देते नजर आ रहे हैं.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो स्वच्छता में नंबर वन इंदौर शहर अब मतदान में नंबर वन बनने की तैयारी कर रहा है. इस बीच अलग-अलग माध्यमों से आमजन को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है.