MP में लोकसभा चुनाव की तैयारी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने जानकारी दी

मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में होने वाले चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. एमपी के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने निर्वाचन सदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी दी.
उन्होंने प्रेस से रूबरू होते हुए कहा कि, एमपी में चार चरणों में चुनाव संपन्न होंगे. एमपी में 5 करोड 64 लाख 76110 वोटर अगले 5 सालो के लिए अपना सांसद चुनेंगे. एमपी में 85 वर्ष से से ऊपर के कुल 289503 मतदाता हैं, जबकि 579130 दिव्यांग मतदाता दर्ज है, जिनको घर बैठे मतदान करने की सुविधा दी जाएगी.
50 प्रतिशत से ज्यादा मतदान केंदों पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी, वहीं EVM मशीन परिवहन वाली सभी गाडियों में जीपीएस लगाया जाएगा.
अनुपम राजन ने बताया कि, राज्य में सबसे कम छिंदवाड़ा में 1934 मतदान केंद्र, जबकि सबसे ज्यादा मंडला में 2614 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सबसे कम मतदाता भी छिंदवाड़ा में 1632074 दर्ज है.