सत्यनारायण पटेल के तीखे तेवर, कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं की कचरे से तुलना
पूर्व विधायक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल ने संजय शुक्ला, विशाल पटेल सहित कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं की तुलना कचरे से की है, सत्तू पटेल ने कहा कि कांग्रेस का कचरा बीजेपी मे डाल रहे है। इतना ही नही सत्तू पटेल ने कहा की मुझे भी कई बड़े बड़े नेता बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दे चुके है।
अपने शांत स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने वाले नेताओं पर भड़क उठे, इतना ही नही सत्तू पटेल ने कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं की तुलना कचरे से कर दी है।
दरअसल, पिछले दिनों इंदौर से पूर्व विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल, अंतर सिंह दरबार और पंकज संघवी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए। जिसके बाद सत्तू पटेल का ये बयान सामने आया है, इतना ही नही, सत्तू पटेल ने दावा किया कि उन्हें भी बीजेपी के कई बड़े बड़े नेता भाजपा में शामिल होने का ऑफर दे चुके है, इतना ही नही सत्तू पटेल ने कहा कि किसी की मां ने दूध नही पिलाया जो मुझे भाजपा में लेकर जाए। कुल मिलाकर अक्सर शांत रहने वाले सत्यनारायण पटेल के तीखे बोल से सूबे का सियासी पारा चढ़ गया है।