एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Jhabua में लगा भगोरिया मेला, MLA विक्रांत भूरिया का आदिवासी अंदाज दिखा
आदिवासी अंचल में इन दिनों भगोरिया पर्व का उत्साह देखने मिल रहा है, जहां झाबुआ विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया ने भगोरिया मेले में पहुंचकर आदिवासी अंदाज में ढोल मांदल बजाकर डांस किया.
झाबुआ विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया ने भगोरिया मेले में आदिवासी समाजजनों के साथ जमकर उत्साह मनाया, जहां भूरिया ने ढोल और मांदल बजाते हुए डांस किया है. इस दौरान भूरिया आदिवासी रंग में रंगे नजर आ रहे थे.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो आदिवासी अंचल में इन दिनों भगोरिया पर्व का उत्साह देखने मिल रहा है, जहां झाबुआ विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया ने भगोरिया मेले में पहुंचकर आदिवासी अंदाज में ढोल मांदल बजाकर डांस किया.