BJP प्रत्याशी आलोक शर्मा ने भरा नामांकन, CM मोहन यादव ने दी शुभकामनाएं
भोपाल संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार आलोक शर्मा ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री विश्वास सारंग और राज्यमंत्री कृष्णा गौर उनके साथ मौजूद रहे।
नामांकन के लिए सुबह घर से निकलने से पहले उन्होंने अपने माता-पिता के चरण छूकर आशीर्वाद लिया। मां ने उनके माथे पर तिलक लगाया और चुनाव में जीत की शुभकामनाएं दी। इसके बाद वह सोमवारा में स्थित कर्फ्यू वाली माता मंदिर में पहुंचे और सीएम मोहन यादव के साथ पूजा-अर्चना की। उनके समर्थन में यहां भवानी चौक पर चुनावी सभा हुई। इस जनसभा को मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया।
सभा के बाद रैली के रूप में आलोक शर्मा नामांकन भरने कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुए। रैली में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री विश्वास सारंग, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, राज्यमंत्री कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक विष्णु खत्री भी उनके साथ रहे।