Loksabha Election के लिए BJP तैयार, इस अभियान के लिए मिस्ड कॉल नंबर जारी किया

लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में सियासी उठा पटक का दौर जारी है। टिकट वितरण को लेकर आला कमान और दिग्गजों के बीच चिंतन किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने और तीसरी बार सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है, जहां राजधानी भोपाल में बीजेपी ने मिस्ड कॉल नंबर जारी किया है.
बीजेपी ने चुनावी माहौल को देखते हुए एक मिस्ड कॉल नंबर जारी किया है। यह ‘‘विकसित भारत मोदी जी की गारंटी’’ अभियान में सहभागी होने के लिए सुझाव देने के लिए नंबर जारी किया है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, बृजेंद्र प्रताप सिंह समेत तमाम नेता मौजूद रहे.
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने संकल्प पत्र विकसित भारत कार्यशाला को लेकर कहा कि, बीजेपी ने पीएम के नेतृत्व में संकल्प पत्र का रोडमैप तैयार किया है। मोदी की गारंटी से विकसित भारत बनेगा। एक मिस्ड कॉल नंबर जारी किया है। नमो एप पर ब्राण्ड एम्बेसडर भी लोकसभा में बनाए जाएंगे। नमो एप समेत अलग-अलग माध्यम से सुझाव लिए जाएंगे।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के नेतृत्व में ‘संकल्प-पत्र सुझाव’ अभियान के तहत 15 मार्च तक देशभर से लगभग 1 करोड़ सुझाव प्राप्त कर लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भाजपा का संकल्प-पत्र निर्मित करने का लक्ष्य है। अभियान के तहत प्रदेश में भी नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।