CM मोहन यादव ने बुलाई कैबिनेट बैठक, अहम प्रस्तावों को मिली हरी झंडी
कैबिनेट की बैठक के बाद उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट ने कई बड़े सिंचाई परियोजनाओं को स्वीकृति दी है। इसके साथ ही प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य के अंदर छोटे विमानन का संचालन, पीएम-ई बस सेवा और प्रशासनिक इकाई पुर्नगठन आयोग गठित करने समेत कई अहम प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
उप-मुख्यमंत्री शुक्ल ने बताया कि प्रदेश के अंतर सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड पर निजी ऑपरेटर के सहयोग से प्रदेश के अंदर वायुसेवा का संचालन किया जाएगा। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसमें डबल इंजन वाले छोटे विमानन का संचालन किया जाएगा। इसका रूट, पर्यटन स्थलों को चिन्हित किया जाएगा, जिसके बाद निजी ऑपरेटर को संचालन के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक बुलाई। मंत्रालय में सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में बैठक आरंभ हुई, जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।