BJP नेता ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को लिखा पत्र, यादव समाज को टिकट की मांग
इंदौर संसदीय सीट पर भाजपा ने अपने प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतार दिया है, जबकि कांग्रेस में प्रत्याशी को लेकर मंथन का दौर जारी है। ऐसे में भाजपा नेता सुमित मिश्रा ने कांग्रेस पीसीसी जीतू पटवारी को लेटर लिखकर चुनाव मैदान में यादव समाज के किसी प्रत्याशी को उतारने की मांग की है।
पिछले दिनों विधायक रमेश मेंदोला ने इंदौर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में राहुल गांधी को चुनाव मैदान में उतरने की मांग की थी तो वहीं अब भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित मिश्रा ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को लेटर लिखकर यादव समाज को इंदौर संसदीय सीट से चुनाव मैदान में उतरने की मांग की, मिश्रा ने पीसीसी को लिखे लेटर में कहा कि मेरा अनुरोध है कि आप किसी करोड़पति प्रत्याशी को ढूंढने की वजह देवेंद्र सिंह यादव को कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में टिकट दें। देवेंद्र पिछले 21 सालों से सड़कों पर कांग्रेस का निष्ठा पूर्ण तरीके से काम कर रहा है। जिस पार्टी के प्रत्येक निष्ठा का इनाम मिलना चाहिए।
बहरहाल, अब देखना होगा की भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित मिश्रा संदेश के बाद कांग्रेस इन्दौर लोक सभा सीट पर किस प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतरती है।