एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP की इन 3 सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित किए, इन्हें मिला टिकट
आखिरकार वह वक्त आ ही गया, जब कांग्रेस ने अपने तीन प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। मध्य प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों के नाम का ऐलान रोका गया था, जहां अब कांग्रेस की ओर से सभी तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गई है।
कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी की गई लिस्ट में मध्य प्रदेश की मुरैना लोकसभा सीट से सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू को टिकट दिया गया है। वहीं खंडवा लोकसभा सीट से नरेंद्र पटेल को कांग्रेस ने टिकट दिया है। उधर, ग्वालियर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने कद्दावर नेता प्रवीण पाठक को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया है।