Indore में सैफी-बुरहानी एक्सपो, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया पोस्टर विमोचन
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सैफी-बुरहानी एक्सपो आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बोहरा समाज के तमाम युवा व्यवयासी और उद्योग जगत से जुड़े लोग हिस्सा लेंगे. वहीं एक्सपो के लिए तैयार किए गए पोस्टर का विमोचन कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा किया गया.
सैफी-बुरहानी एक्सपो को लेकर तैयारियों का सिलसिला शुरू हो चुका है, जहां समाज के अध्यक्ष शेख शब्बीर हाशमी, बोहरा समाज व्यापारी सलाहकार समिति के अध्यक्ष अहमद अली पाइपवाला, बीजेपी नेता फिरोज अली साइकिलवाला, शेख सैफुद्दीन खंबाती और ताहेर अली सेठजी वाला की उपस्थिति में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा एक्सपो का पोस्टर लॉंच किया गया. एक्सपो में बोहरा समाज के धर्मगुरू सैयदना साहब के शिरकत करने की संभावना भी जताई जा रही है. साथ ही एक्सपो में देश और दुनिया से आने वाले युवा उद्योगपति बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सैफी-बुरहानी एक्सपो आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बोहरा समाज के तमाम युवा व्यवयासी और उद्योग जगत से जुड़े लोग हिस्सा लेंगे.